STORYMIRROR

Ganesh Sharma

Tragedy Inspirational

4  

Ganesh Sharma

Tragedy Inspirational

मजदूर

मजदूर

1 min
23K

"है खुदा अगर भूखा ही रखना था,

तो पेट क्यो बनाया,

जानवर ही ठीक था में,

मजदूर क्यो बनाया"


"ना घर की चिंता होती मुझे,

ना छत का होता साया,

मर मर के जीना जनाब,

मेरे हिस्से में आया"


"किसी ने YouTube को 

भगवान बनाया,

किसी ने tiktok डिलेट करवाया,

मेंतो मजदूर हु मुझे बस रोटी मांगना आया"


"तुम अंगड़ाई लेते रहे में,

पटरियों पर सोया हु,

तुम परिवार संग हस्ते रहे,

में खून के आंसू रोयाहु"


"क्या वक्त दिखाया तूने,

खुद्दार को चोर बनाया,

जानवर ही बना देता मौला,

मजदूर क्यों बनाया"


जिनको साहब साहब कहकर,

मेरा गला सूखा था,

जिनकी सेवा करते वक्त,

घंटो तक मे भूखा था,

उसी एक मालिक ने मुझे,

धक्का देकर आज भगाया,

जानवर ही ठीक था मजदूर क्यों बनाया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy