मैंने नारी देखी है
मैंने नारी देखी है
1 min
165
मैंने नारी देखी है
खुदा को मैं भी मानता हूं।
उसकी खोज में दुनिया सारी देखी है,
मैंने जन्नत नही देखी मैंने नारी देखी है।
अपनी तपिश देके बुझती हर बाती देखी है,
मैंने दहकते शोले नहीं देखे मैंने नारी देखी है।
खौलते तूफान में शांत सी एक कश्ती देखी है,
मैंने कयामत नही देखी मेने नारी देखी है।
मर के खुद को जिंदा रखना ये बात सुहानी देखी है,
मैंने किस्मत नही देखी मैंने नारी देखी है।
