STORYMIRROR

Ganesh Sharma

Others

2  

Ganesh Sharma

Others

मैंने नारी देखी है

मैंने नारी देखी है

1 min
165

मैंने नारी देखी है

खुदा को मैं भी मानता हूं।


उसकी खोज में दुनिया सारी देखी है,

मैंने जन्नत नही देखी मैंने नारी देखी है।


अपनी तपिश देके बुझती हर बाती देखी है,

मैंने दहकते शोले नहीं देखे मैंने नारी देखी है।


खौलते तूफान में शांत सी एक कश्ती देखी है,

मैंने कयामत नही देखी मेने नारी देखी है।


मर के खुद को जिंदा रखना ये बात सुहानी देखी है,

मैंने किस्मत नही देखी मैंने नारी देखी है।


Rate this content
Log in