मुझे नहीं आता
मुझे नहीं आता
"बात सुन्ना सुनके ना सुन्ना मुझे नही आता,
बात मानना मनके मुकरना मुझे नही आता"
"ये दिल है यारा लगाना फिर तोड़ जाना मुझे नहीं आता,
दिल खोल के हसाना फिर रुला के चले जाना मुझे नहीं आता"
"में दुआ भी करूँँ तो बेहिसाब करू मुझे गिनना नहीं आता,
में इश्क़ करूँ तो सबसे करू मुझे चुनना नहीं आता"
"वो कहते है तुम खाब में आया करो,
कब कौन कहे उनसे हमे सारी रात जागना नहींं आता।"
"कुछ यार मिले कुछ जाम खिले वो कहते है तू पिया कर,
नहीं समाज सका उन्हें जो तेरी आँखें देखी मुझे पीना नहीं आता।