STORYMIRROR

RK Sahu

Tragedy

4.5  

RK Sahu

Tragedy

मत आना लाडो इस आंगन में

मत आना लाडो इस आंगन में

1 min
23K


माफ़ करना लाडो

बन ना पाऊंगी तेरी मां,

जितनी पाबंदी मेरे लिए थी

उतनी ही तेरी लिए भी है मेरी मां।


सपनें तो में ने अनगिनत सजाए थे

तेरी आने की खुशी में,

पर ना जाने क्यूं

 तेरे अपनों ने ही तुझे बोझ समझ बैठे,

जो लड़की बनके पल रही है मेरी कोख में।


कैसे जताऊं तुझे

 मेरे इस दिल के दर्द को,

यहां तेरी ही आपने तो नाराज़ है

तुझे अपनाने को।


अब भला बता

 खुशियां केसे नसीब होगी तुझे

बस कट जाएगी जिंदगी तेरी तानों में,

आशियाना तो तेरे दूसमनों से भरे

मत आना लाडो कभी इस आंगन में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy