माई वेलेंटाईन
माई वेलेंटाईन
जैसे हवा में महकती
खुशबू हो तुम
पानी में तैरता
कोई शिकारा हो
जमीं पे बिखरे फूल
पेड़ो की छांव में
दोस्ताना
हेल्लो हाय और फ़ाइन
यू आर माई वेलेंटाईन ।
पिघलती हुई मोमबत्ती पर
जलती हुई शमां हो
ढलती हुई शाम का नजारा
आँखों से झलकता ये प्यार तुम्हारा
इन शरबती आँखों से
ना कह देना
हेल्लो हाय और फाइन
यू आर माई वेलेंटाईन ।
सूरज की पहली
किरण हो तुम
चाँद की चांदनी तुम हो
सितारो से भरा आसमां
जगमगाती रोशनी और
परियों की कहानी तुम,
यही है प्यार दीवाना
हेल्लो हाय और फ़ाइन
यू आर माई वेलेंटाईन ।

