STORYMIRROR

GUDDU MUNERI "Sikandrabadi"

Romance

2  

GUDDU MUNERI "Sikandrabadi"

Romance

माई वेलेंटाईन

माई वेलेंटाईन

1 min
176

  


जैसे हवा में महकती 

खुशबू हो तुम

पानी में तैरता 

कोई शिकारा हो

जमीं पे बिखरे फूल 

पेड़ो की छांव में 

दोस्ताना 

हेल्लो हाय और फ़ाइन 

यू आर माई वेलेंटाईन ।


पिघलती हुई मोमबत्ती पर 

जलती हुई शमां हो 

ढलती हुई शाम का नजारा 

आँखों से झलकता ये प्यार तुम्हारा 

इन शरबती आँखों से

ना कह देना 

हेल्लो हाय और फाइन 

यू आर माई वेलेंटाईन ।


सूरज की पहली 

किरण हो तुम 

चाँद की चांदनी तुम हो 

सितारो से भरा आसमां 

जगमगाती रोशनी और 

परियों की कहानी तुम,

यही है प्यार दीवाना 

हेल्लो हाय और फ़ाइन 

यू आर माई वेलेंटाईन ।


  

 





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance