STORYMIRROR

Ankit Raj

Tragedy Inspirational

4  

Ankit Raj

Tragedy Inspirational

लोग क्या कहेंगे, छोड़ कर

लोग क्या कहेंगे, छोड़ कर

1 min
409

फैली  है  जो  भ्रातियां

सब भ्रांतियों को तोड़ कर

लोगों को जगरूप बनाये

खुश रहे वैक्सीन लगवा कर


अफवाहों का बाजार गरम है

अफवाहों के गर्दन मरोड़ कर

चलो वैक्सिनेसन करवाने

लोग क्या कहेंगे, छोड़ कर


गिरने के डर से क्या हमने

बचपन में चलना छोड़ दिएं

जरा सा बुखार आएगा तो

वैक्सीन लगवाना छोड़ दें


कुछ लोग तो माना करेंगे

उनकी बातो को छोड़ कर

चलो वैक्सिनेसन करवाने

लोग क्या कहेंगे, छोड़ कर


घर पर ही कब तक बैठे रहेंगे

कब तक रहेंगे से डर-डर कर

मिल कर सभी वैक्सीन लगवाएं

फिर से हम रहेंगे खुश हो कर


मैंने तो लगवा लिया है

दूसरों के बातों को छोड़ कर

चलो वैक्सिनेसन करवाने

लोग क्या कहेंगे, छोड़ कर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy