फेस बुक वाला प्यार (भाग-1)
फेस बुक वाला प्यार (भाग-1)
बहुत दिनों बाद मैं
जब FB को खोला
किसी के फ्रेंड रिक्वेस्ट से
दिल मेरा डोला
Hi से हुआ जब
हम दोनों का शुरूआत
Intro हुआ दोनों का
होने लगी बात
ना जाने कब तो
हो गया मुझे प्यार
मैंने भी कर दिया
उसे FB पर ही इजहार
ना देखा, ना सोचा
ना मिला, ना जाना
ना मिलने बुलाया
ना डेटिंग, सिर्फ चैटिंग
ये था मेरा
FB वाला प्यार
लोग क्या कहेंगे
मैंने नहीं किया विचार
रोज होती थी
fun वाली बातें
हर वो chat
दिल को छू जाते
ना जाने क्या हुआ खता
ओ मुझे block की
मैं संभल पाता
ओ मुझे hart की।
