पिता
पिता
1 min
241
जिसने हमें इस जहाँ में लाया
जिसने हमें इस काबिल बनाया
चलना, पढ़ना, लिखना सिखाया
गिर कर हमें सम्हलना सिखाया
हम उनको करते अभिनंदन हैं
हम उनको करते वंदन हैं
प्रथम शिक्षक है वो मेरे
Super Hero है वो मेरे
हमें सारे गमों से बचाये
रहते हैं सदा साथ वो मेरे
साथ हर कदम है वो मेरे
हृदय में बसे है वो मेरे।
