STORYMIRROR

neha sharma

Tragedy

4  

neha sharma

Tragedy

लडको की तारीफ में कुछ शब्द

लडको की तारीफ में कुछ शब्द

1 min
268

लड़कों एक बात मुझे बड़ा भाती है

जब तक रहे गर्लफ्रेंड उनकी जिंदगी में 

तब तक उनको उसकी बहुत याद आती है

रात दिन जुबान पर गर्लफ्रेंड ही आती है 

प्यार मोहब्बत के करते हैं वादे उनसे

शादी करने के भी ख्वाब उनको दिखाते हैं

जाने कितनी ही उम्मीदें उनको देकर

उनको हकीकत की दुनिया से बाहर ले जाते हैं

जब हो जाती है उनकी किसी और से सगाई

तो गर्लफ्रेंड से फैमिली का दबाव, मजबूरी जताते हैं

धीरे धीरे करके उनसे दूर होते जाते हैं

गर्लफ्रेंड का कॉल भी उनको आफत नजर आता है

क्युकी तब पत्नी संग वो मोहब्बत फरमाते हैं

जो हो जाती है शादी उनकी तो फिर

कुछ दिन में उससे भी ऊब जाते हैं और

गर्लफ्रेंड की जगह वो पत्नी को आफत बताते हैं

हो कर परेशान उनसे अपनी औकात पर आ जाते हैं

और फिर उसी गर्लफ्रेंड को वो जान कहकर बुलाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy