लडको की तारीफ में कुछ शब्द
लडको की तारीफ में कुछ शब्द
लड़कों एक बात मुझे बड़ा भाती है
जब तक रहे गर्लफ्रेंड उनकी जिंदगी में
तब तक उनको उसकी बहुत याद आती है
रात दिन जुबान पर गर्लफ्रेंड ही आती है
प्यार मोहब्बत के करते हैं वादे उनसे
शादी करने के भी ख्वाब उनको दिखाते हैं
जाने कितनी ही उम्मीदें उनको देकर
उनको हकीकत की दुनिया से बाहर ले जाते हैं
जब हो जाती है उनकी किसी और से सगाई
तो गर्लफ्रेंड से फैमिली का दबाव, मजबूरी जताते हैं
धीरे धीरे करके उनसे दूर होते जाते हैं
गर्लफ्रेंड का कॉल भी उनको आफत नजर आता है
क्युकी तब पत्नी संग वो मोहब्बत फरमाते हैं
जो हो जाती है शादी उनकी तो फिर
कुछ दिन में उससे भी ऊब जाते हैं और
गर्लफ्रेंड की जगह वो पत्नी को आफत बताते हैं
हो कर परेशान उनसे अपनी औकात पर आ जाते हैं
और फिर उसी गर्लफ्रेंड को वो जान कहकर बुलाते हैं।
