लाल बत्ती
लाल बत्ती
ज़रूरी है ज़िन्दगी में भी
लाल बत्ती का होना।
वरना भागते भागते
हाँफ जाएगी ये ज़िन्दगी
या गिर जाएगी
बीच राह बेदम होकर !
हो जाएगी चोटिल
या फिर घायल !
इस लिए ज़रूरी है
ज़िन्दगी में लाल बत्ती ।
ताकि बे लगाम ज़िन्दगी को
लग जाए लगाम।
ताकि एक नई ऊर्जा
नए विश्वास के साथ
फिर चल पड़े
ये ज़िन्दगी
अपने अगले पड़ाव पर
लाल बत्ती होने तक।
