क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है
रोज दिल की वही कहानी है
सुनिये तो बात वही पुरानी है
ख्वाबों में तु ही राजा है मेरा
और दिल में मेरे एक रानी है
चलो मिलकर पूरा कर ले हम
बड़ी छोटी सी जिन्दगानी है
वक्त तो गुजर ही रहा हर पल
और ये उम्र भी बीत जानी है
कहीं मोहन बजायें बासुरियां
कहीं फिर वही राधा दिवानी है।
