STORYMIRROR

Sudha Adesh

Tragedy

3  

Sudha Adesh

Tragedy

क्या से क्या बन गये हो तुम

क्या से क्या बन गये हो तुम

1 min
227

अपनों से दुश्मनी

गैरों से दोस्ती,

कैसा मुखौटा पहने हो तुम ?


सेना पर गर्व नहीं

आंकड़ों के खेल में उलझे

कैसे बने देशद्रोही तुम ?


शहीदों के शवों पर नहीं

आतंकियों पर मातम मनाते

कैसे भारतवासी हो तुम ?


ज़रा देखो आईने में चेहरा अपना

नहीं पहचान पाओगे स्वयं को

क्या से क्या बन गये हो तुम?


रोप दिया है रक्तबीज

तुमने अपनी करतूतों से

पछताओगे अवश्य एक दिन तुम !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy