क्या पूछते हो
क्या पूछते हो
न पूछो अपनी अब
हम न कुछ कह पाऐंगें
दिल तो गुम हुआ आपमें
महफिल आपकी सजाऐंगें।।
आपने दिया सनम इतना प्यार
लब गीत आपके हीं गाऐंगें
हम तो बस ईक थे अकेले
हर लम्हाँ आप संग बिताऐंगें।।
कह लिया है अपनी आपने
हम तो यह कह जाऐंगें
सनम आपको किया है प्यार
महल ख्वाबों का साथ आपके सजाऐंगें।।
न पूछो अपनी अब
हम न कह कुुछ पाऐंगें
बस आपको माना है जां
जां आप पर वार दिखाऐंगेें।।

