STORYMIRROR

Veena Mishra ( Ratna )

Action Fantasy

4  

Veena Mishra ( Ratna )

Action Fantasy

क्या इस नवरात्रि ऐसा होगा?

क्या इस नवरात्रि ऐसा होगा?

1 min
301

जब - जब मैं पूजती हूँ माता तुम्हें,

यही आस मैं रखती हूँ मन में।

इस बार की नवरात्रि असर करे,

किसी नगर किसी गली में असुर ना रहे।


कोई नर अब पशुता ना करे,

मासूम नन्ही कन्या से।

शायद उसमें पुरुष जगे,

किसी नारी का शील ना हरे।


भले ना पूजो पैर उसके,

देवी, दुर्गा ना मान भले।

बस इंसान ही मान ले,

तुम जैसे ही उसमें भी जान है।


यही आस मैं रखती हूँ मन में,

जब -जब मैं पूजती हूँ माता तुम्हें। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action