STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

4  

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

इन मौत के सौदागरों को मारो

इन मौत के सौदागरों को मारो

2 mins
347

प्रस्तावना

ईश्वर की बनाई इस दुनिया में जीवन और मृत्यु दोनों चलते ही रहते हैं अगर मृत्यु स्वाभाविक ढंग से आवे तो कोई चिंता की बात नहीं क्योंकि वह तो स्वाभाविक है भगवान की मर्जी है कि वह हमारी जिंदगी कितनी लंबी रखते हैं मगर जब यह मौत के सौदागरों द्वारा धीरे-धीरे लोगों को व्यसनी बनाकर मौत की तरफ ले जाती है तो बहुत दुख होता है बहुत तकलीफ होता है मगर क्या है सबको अपना लाभ चाहिए इसके विरुद्ध बोलने वाले भी कम होते हैं और सुनने वाले तो और भी कम होते हैं। यह देखा सुना और पर का मामला है इस पर मैं पहले भी एक कहानी लिख चुकी हूं तो चलिए आज मेरी आवाज आप सुन लीजिए क्या आप भी मेरे साथ सहमत हैं समीक्षा देकर जरूर बताइए।

इसीलिए विमला की आवाज


यह गुटका तंबाकू शराब बेचने वाले ड्रग्स बेचने वाले।

ऐसे मौत के सौदागरों को मारो।

ऐसे दुश्मनों को मारो।

जो हमारे युवा पीढ़ी को है गुमराह करते।

ऐसे लोगों को हटा दो, हटा दो ।

जब तक है लोग खुद ना समझें

यह मौत की सौदा गिरी चलती रहेगी।

हमारी युवा पीढ़ी इसमें उलझती रहेगी ।

अपने आप को बर्बाद करती रहेगी, करती रहेगी।

या तो हटा दो या मिटा दो, मिटा दो ।

कुछ ऐसे तो कानून बना दो ।

की सिगरेट शराब जुआ ड्रग सब बंद हो जाए। 

कुछ ऐसी तो सजा बना दो 

कि लोग इनके अंदर फंसते हुए डरने लग जाए।

कुछ ऐसा तो करो मेरे यारों की यह मौत के सौदागर खुद ही भाग जाएं।

यह मौत के सौदागर है ,देश के दुश्मन पहचानो इन को मिटा दो मिटा दो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy