STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

4  

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

तुम बिन हम उदास नहीं

तुम बिन हम उदास नहीं

2 mins
330

एक समय था यह आंगन तुम संग महकता था।

तुम्हारी किलकारियां की गूंज से।

तुम्हारी मस्ती भरी आवाजों से।

तुम्हारे चुलबुले पन से सारा आंगन गुलजार होता था।

समय बदला।

 तुम बड़े हुए अपने अपने काम पर लगे।

छोड़ इस आंगन द्वार चले गए।

मन में बहुत संशय था

तुम बिन कैसे जीएंगे हम।

मगर हमने अपने मन को समझाया था।

जिस तरह हमने घर द्वार शहर छोड़ कर इस शहर घर को है अपनाया।

उसी तरह इनको भी अपनी उड़ान भर लेने दो।


 इनको भी अपनी जिंदगी को जी लेने दो।

इनको भी अपने आंगन में जिंदगी की अठखेलियां खेल लेने दो।

मन यह समझ गया।

और तुम बिन रहना

 हमको आ गया।

तुम लोगों की प्रगति देख मन खुशी से भर गया।

साथ में तुम्हारी हमारी प्रति प्यार और ममता देख

 तुम जमीन से जुड़े हुए हो यह देख जी हमारा भर गया।

और हमको क्या चाहिए। बस तुम्हारा साथ चाहिए।

जो हमेशा है और रहेगा एक आवाज पर जो तुम आ जाते हो, इससे बड़ा और क्या साथ चाहिए।

तुम बिन हम रहते हैं

 मगर हर हर जगह हर बात में तुम नजर आते हो, खाना खाते भी ऐसा लगता है।

 यह उसको अच्छा लगता है।

 वह उसको अच्छा लगता है।

जिंदगी की यही रीत है। बेटियां ससुराल जाती हैं। और बेटे नौकरी पर जाते हैं।

 घर पर मां-बाप अकेले रह जाते हैं ।

या उनके साथ चले जाते हैं। 

जिंदगी में समझौता सबको करना ही पड़ता है हंस हंस के करो तो अच्छा है।

 तो जिंदगी अच्छे से गुजर जाती है।

रो रो के करो तो हमेशा रोते ही रह जाते हो।

हमने तो जिंदगी में हंस के ही समझौता किया है।

 सोच समझकर समझौता किया है तो हम अपनी जिंदगी अच्छी तरह बिता रहे हैं।

 साथ में बच्चों का साथ प्रत्यक्ष नहीं तो आभासी तो पा ही रहे हैं।

इसी वीडियो कॉलिंग के जमाने में दूरियां ज्यादा नहीं रहे हैं ।

मन से नजदीक हो तो हजारों किलोमीटर की दूरी भी दूर नहीं लगती है।

और जो मन से नजदीक ना हो तो 100 किलोमीटर की दूरी भी हजारों की लगती है।

समझदारी अनुकूलता और सामंजस्य बिठाने में ही है।

इसीलिए तुम बिन जिंदगी बोझ नहीं लगती है।

 बल्कि हम अपनी तरह से जिंदगी जी जाते हैं।

और अपने शौक पूरे कर जाते हैं।

ऐसा मुझको लगता है।

तुम बिन जिंदगी में हम उदास नहीं ऐसा मुझको लगता है।

क्योंकि तुम हमारे दिल में रहते हो ऐसा मुझको लगता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy