STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Action Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Action Inspirational

युद्ध में हाथियों का इतिहास

युद्ध में हाथियों का इतिहास

2 mins
422

हल्दीघाटी का युद्ध हम एक रोचक कथा सुनाते हैं

सभी जानते चेतक को जिसने युद्ध में प्राण गवाएं थे

महाराणा प्रताप का हाथी रामप्रसाद कहलाया था 

शायद हमसे हुई अनदेखी हाथी का वर्णन नहीं सुनाया था 

आओ आज तुम्हें एक रोचक कथा सुनाते हैं

युद्ध में हाथियों का इतिहास बताते हैं


इतिहास में घोड़ों की भूमिका बहुत दिखाई है

पर युद्ध में घोड़ों के साथ हाथियों ने भी भूमिका निभाई है

विशाल शरीर देखकर युद्ध में शत्रु भी थर्राता है

पैदल सेना को तहस-नहस कर मार्ग बनाता जाता है

द्वन्द्व युद्ध भी ये हाथी अपनी कला दिखाते है

आओ आज तुम्हें एक रोचक कथा सुनाते हैं

युद्ध में हाथियों का इतिहास बताते हैं


हल्दीघाटी का युद्ध हुआ हाथी लूणा का सामना

जब मुग़ल सेना के हाथी गजमुक्ता से करवाया था

हाथी लूणा के महावत ने प्राण वहाँ गंवाई थी

हार ना मानी लूणा ने स्वामी भक्त कहलाया था

महावत के बिना ही युद्ध में वह उतर आया था 

आओ आज तुम्हें एक रोचक कथा सुनाते हैं

युद्ध में हाथियों का इतिहास बताते हैं


मेवाड़ का हाथी रामप्रसाद सर्वश्रेष्ठ हाथी था

जिसके आने से युद्ध में हड़कंप बहुत मच जाता था

यह देख मुगलों को क्रोध बहुत आया था

रामप्रसाद के विरूद्ध रणमदार हाथी को युद्ध में उतारा था

बिन महावत मुगलों को उसने खदेड़ा था

आओ आज तुम्हें एक रोचक कथा सुनाते हैं

युद्ध में हाथियों का इतिहास बताते हैं


महाराणा प्रताप के हाथी से डरकर

अकबर ने एक चक्रव्यूह रच डाला था 

14 महावतों को बिठाकर बंदी उसे बनाया था

झुका नहीं अकबर के सम्मुख स्वामी भक्त वह कहलाया था

आओ आज तुम्हें एक रोचक कथा सुनाते हैं

युद्ध में हाथियों का इतिहास बताते हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract