STORYMIRROR

Veena Mishra ( Ratna )

Others

3  

Veena Mishra ( Ratna )

Others

दया करो माँ

दया करो माँ

1 min
337


धरती का उद्धार करो माँ ,

रक्तबीज कोरोना का संहार करो माँ ।

मानव , मानव से दूर रहने को मजबूर हुआ ,

अपना , अपनों के प्रति क्रूर हुआ ।

बिखर रहा रिश्तों का बंधन ,

क्यों शापित हुआ वायुमंडल ।

अब क्षमा करो माँ, जो भी भूल हुई ,

सहना हुआ कठिन ये सजा ।

रक्तबीज कोरोना का संहार करो माँ,

विश्व का कल्याण करो माँ ।

धरती का उद्धार करो माँ ।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन