STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action

4  

Vimla Jain

Tragedy Action

पिशाची मनोवृति से दूर रहना

पिशाची मनोवृति से दूर रहना

2 mins
269

यह जिंदगी है यारा।

कभी बहुत कठिन और कभी बहुत प्यारी है यारा।

जो कभी अच्छे इंसान से भेंटा हो जाए तो यह जिंदगी बहुत प्यारी है यारा।

मगर वही कोई पिशाची वृति वाला इंसान मिल जाए

तो जिंदगी दुश्वार हो जाए यारा।

वर्षों से सुनते आ रहे हैं पिशाची मनोवृति वाले

लोगों की प्रेम कहानी और साथ में उसका अंजाम।

कभी तंदूर में, कभी फ्रिज में, तो कभी बोरों में भरी कटी लाश कभी जलाई गई

कभी सताई गई औरतों की दास्तान की बहुत कहानियां हमने है सुनी।

 पिशाची मनोवृति वाले लोगों की प्रेम कहानियां हमने है सुनी।

 इनका करुण अंजाम की कहानियां हमने है सुनी।

कहती है विमला अनजान लोगों से दोस्ती करने से पहले

अपने आप को टटोलो साथ में सामने वाले को भी टटोलो।

भावनाओं में बहकर अंधेविश्वास में रहकर किसी अनजान पर भरोसा करना

यह तुम्हारी तकदीर बदल सकता है, हो सकता है कभी तुम आग में झोंक दी जाओ।

इसीलिए आप को सुरक्षित रखने के लिए कुछ ना कुछ तो कदम उठाने ही पड़ते हैं।

कहते हैं प्रेम अंधा होता है, मगर उसको भी आंखों से देखना ही पड़ता है।

जो आपके लायक हो ऐसे इंसान को चुनना होता है।

किसी की मीठी मीठी बातों में आकर अपने आप को खोकर जिंदगी बर्बाद ना करो यारा।

माना कि तुम नए जमाने के हो।

मगर मां बाप भी तुम्हारे पुराने तो नहीं वे समझते हैं तुमको

तुम्हारी भावनाओं को तुमको खड्डे में पड़ने देंगे तो वह नहीं।

कुछ घर में बात करो कुछ अपनी कहो कुछ उनकी सुनो ,सही रास्ता तुमको अपने आप मिलेगा।

इन मुखौटे लगे पर इंसानों के हाथ में फंस कर कठपुतली बन

अपना जीवन बर्बाद करने से छुटकारा मिलेगा।

मानो तो यह सच्ची सलाह है।

ना मानो तो बर्बादी का रास्ता खुला है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy