क्या हो तुम ?
क्या हो तुम ?
रंग हो
रूप हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल की रोशनी हो तुम
किस्सा हो
कहानी हो
क्या हो तुम ?
मेरे हर लमहे का हिस्सा हो तुम
कलम हो
शायरी हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल की किताब हो तुम
खिलती कली हो
महकता फूल हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल का चमन हो तुम
चाँद हो
चाँदनी हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल का आसमान हो तुम
राह हो
चाह हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल की मंज़िल हो तुम
हँसी हो
खुशी हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल की जिंदगी हो तुम
सुर हो
साज हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल का तराना हो तुम
तस्वीर हो
याद हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल का अक्स हो तुम
शब्द हो
कविता हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल की कल्पना हो तुम
निगाह हो
नजर हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल का वजूद हो तुम
सागर हो
लहर हो
क्या हो तुम ?
मेरे दिल के सीप का मोती हो तुम
क्या कहूँ ?
क्या न कहूँ
मैं तुम से
जान लो मेरे
दिल के एहसास को I
बिन कहे समझ लो
मेरे अनकहे प्यार को I

