मौसम आपके आने का
मौसम आपके आने का
हम तो इंतजार में है
मौसम आपके आने का कौनसा है ?
यहाँ यादे मायूसी भरी है
शायद आप को पता नहीं है
उसी रास्ते पर चल दिए हैं
जहाँ मंजिल से दूर आपका पता है
रेगिस्तान में भी देखो
कहीं तो कोई फूल खिला है
आसान तो नहीं कहना
पर हवाओ में एक बात तो महकी है
जब भी किसी शाख से कोई पंछी उड़ जाता है
उसी शाख पर आप के आने का पयाम लिख देता है
समन्दर की लहरें इस बात पर यकीन रखती है
मौसम आपके आने का एहसास पहचानती है

