हारे हुए परिंदे तुझे उड़ना होगा
हारे हुए परिंदे तुझे उड़ना होगा
हारे हुए परिंदे तुझे उड़ना होगा
एक नयी सुबह को सुनहरे सपनों में देखना होगा
हो जितने भी सुलगते सवाल
जवाब उनका ढूंढना होगा
मंजिलों के रास्ते पर चलते हुए
तुझे नक्श पहचान के बनाने होंगे
हारे हुए परिंदे तुझे उड़ना होगा
जीवन की कश्ती को हर बार संभालना होगा
जिसपर जिंदगी के ज़ज्बात का चेहरा दिखेगा
एक पेड़ संवेदना का भी तो लगाना पड़ेगा
