कविता
कविता
कवि की कृति है कविता
विद्वानों की मति है कविता
वीरों की धृति और
समय की गति है कविता
पुस्तक की शान है कविता
जीवन का ज्ञान है कविता
भारत के हर महापुरुष का
छोटा सा सम्मान है कविता
पेड़ो की छाया है कविता
शब्दों की माया है कविता
कुतर्कों का खंडन करने वाली
लयबद्ध तुकों की काया है कविता
स्वच्छ नीला आकाश है कविता
प्रेम का प्रकाश है कविता
परिश्रम से हासिल होने वाली
जीत का उल्लास है कविता
सपनों की याद है कविता
अपनों के बाद है कविता
संसार रूपी मन के मंदिर में
खिलता हुआ चांद है कविता
सत्य का आभास है कविता
असत्य का नाश है कविता
फागुन की सी आभा का वर्णन करती
सुंदरता का अभ्यास है कविता।