कोरोना को दूर भगाएं
कोरोना को दूर भगाएं
है सहमा सहमा सारा जग
बीती रात ये काली है
हाथी तो अब चला गया पर
पूछ अभी भी बाकी है
जनता बोले प्यारे मोदी
तुमने तो परेशानी कर दी
सबकुछ बंद कर दिया और
जनता की नौकरियां हर दी
रोज रोज का मास्क पहनना
ये कैसा बवाल है
डिस्टेंटिग की कितनी दूरी
ये भी एक सवाल है
सेनेटाइजेशन का झंझट
ये भी कितना सही है
डबल मास्क भी पहन लिया भई
अब क्या कसर रही है
ढोल नगाड़े पीट लिए है
दिए का भी दौर चला
खाली थाली बजा भी ली
अब क्या करेंगे और भला
मोदी जी भी बोल उठे तब
हमें कोरोना दूर भगाना
सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करो
मत बिना काम के बाहर जाना
सुनो गौर से भारतवासी
पोस्टर हमने हैं छपवाए
सेनेटाइजर से कोरोना भागे
ऐसा अब सबको बतलाए
मास्क पहनना बहुत जरूरी
नहीं कोई है बवाल
कोरोना को दूर भगा के
कर दो दुनिया में बड़ा कमाल
नया वेरिएंट ओमिक्रोन है
तीसरी लहर का दाता है
इसे फैलने से रोकेंगे
ये सरकार का वादा है
है सेनेटाइजर का प्रचलन
और मास्क भी जरूरी है
अगर साथ में है डिस्टेंटिंग
तो तैयारी पूरी है
आओ मिलकर भारतवासी
कोरोना को दूर भगाएं
इस मुद्दे पे तो सारे
भारतवासी एक हो जाएं
