STORYMIRROR

Ayush sati

Inspirational

4  

Ayush sati

Inspirational

कोरोना को दूर भगाएं

कोरोना को दूर भगाएं

1 min
335

है सहमा सहमा सारा जग

बीती रात ये काली है

हाथी तो अब चला गया पर

पूछ अभी भी बाकी है


जनता बोले प्यारे मोदी

तुमने तो परेशानी कर दी

सबकुछ बंद कर दिया और

जनता की नौकरियां हर दी


रोज रोज का मास्क पहनना 

ये कैसा बवाल है

डिस्टेंटिग की कितनी दूरी

ये भी एक सवाल है


सेनेटाइजेशन का झंझट

ये भी कितना सही है

डबल मास्क भी पहन लिया भई

अब क्या कसर रही है


ढोल नगाड़े पीट लिए है

दिए का भी दौर चला

खाली थाली बजा भी ली 

अब क्या करेंगे और भला


मोदी जी भी बोल उठे तब

हमें कोरोना दूर भगाना

सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करो

मत बिना काम के बाहर जाना


सुनो गौर से भारतवासी

पोस्टर हमने हैं छपवाए

सेनेटाइजर से कोरोना भागे

ऐसा अब सबको बतलाए


मास्क पहनना बहुत जरूरी

नहीं कोई है बवाल 

कोरोना को दूर भगा के

कर दो दुनिया में बड़ा कमाल


नया वेरिएंट ओमिक्रोन है

तीसरी लहर का दाता है

इसे फैलने से रोकेंगे

ये सरकार का वादा है


है सेनेटाइजर का प्रचलन

और मास्क भी जरूरी है

अगर साथ में है डिस्टेंटिंग 

तो तैयारी पूरी है


आओ मिलकर भारतवासी 

कोरोना को दूर भगाएं

इस मुद्दे पे तो सारे 

भारतवासी एक हो जाएं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational