STORYMIRROR

Ayush sati

Children Stories Inspirational

4  

Ayush sati

Children Stories Inspirational

किसान

किसान

1 min
560

आज धूप तेज है

सब लोग परेशान है

पर उसका हौसला तो

छू रहा आसमान है


सब लोगो के मुंह तो

गर्मी से असंतुष्ट है

पर अपनी फसल देख के 

वह पूर्णतया संतुष्ट है


जी हां वह किसान ही

किसी के इंतजार में

संतोष की छांव में 

फसलों के प्यार में


रुका है किसी को

कि कब वह आएगी

नन्हीं नन्हीं बूंदों से

उसकी फसल जगाएगी


इस झुझलाती गर्मी मे

धीरे धीरे ठंडक आई

ठंडी ठंडी चली हवाएं 

सभी के वह मन को भाई


नीले नीले आसमान को 

दूधिया सा कर दिया

शीतल पवन ने भी

सबके मन को भर दिया


किसान भी ये देख 

बहुत ही प्रसन्न है

मुस्कुराते हुए कह रहा

अब हम भी संपन्न हैं


उसकी कड़ी मेहनत का

जल्द ही मिले परिणाम

साल भर की मेहनत 

आ जाए उसके काम


किसान की तरह बनो

उसका जीवन आदर्श है

तुम भी पा लो मेहनत करके

सफ़लता में जो हर्ष है।


Rate this content
Log in