STORYMIRROR

Ayush sati

Abstract Inspirational

4  

Ayush sati

Abstract Inspirational

भारत का गौरव

भारत का गौरव

1 min
362

Cv रमन के बारे मैं , आओ तुमको कुछ बतलाऊँ

भारत भूमि के गौरव की , झांकी तुमको मैं दिखलाऊँ 


इक बालक जन्मा तमिलनाडु मैं ,मद्रास से पढ़कर बड़ा हुआ 

वो भौतिकविद कलकत्ता जा अपने पैरों पर खड़ा हुआ 

वो पार्वती नंदन जब इक दिन , जलधि लांघकर भारत आया 

मार्ग में आते भव सागर का रंग उसने नीला पाया 

सब कहते कि आसमान की , छाया जल पर गिरती है

वही परावर्तित होकर , सागर को नीला करती है

कहां मानते उन लोगों की सुनी सुनाई बातों मैं

जब श्रेष्ठ कला थी भारत के उस महापुरुष के हाथों में 

तब अपनी जिज्ञासा को लेकर , उसने अनुसंधान किया 

रमन इफेक्ट की व्याख्या कर, नोबल का सम्मान लिया 

उस दिव्य अंश के जीवन से मैं तुमको परिचित करवाऊं 

भारत भूमि के गौरव की झांकी तुमको मैं दिखलाऊं 


भौतिक विज्ञान के निपुण व्यक्ति,प्रकाशिकी के ज्ञाता थे, 

श्रवण शास्त्र में पारंगत, spectroscopy के निर्माता थे

विवर्तन और क्रिस्टलोग्राफी से संबंधित नियम दिए

प्रकाश विकिर्णन को लेकर न जाने कितने शोध किए 

प्रथम भारतीय विज्ञानी , जिनको नोबल सम्मान मिलर

भारत रत्न भी प्राप्त हुआ और लेनिन का पुरस्कार मिला 

उस महामहीम के हाथों से सम्मान धन्यता पाते थे 

शांत सौम्य मृदुवाणी से , नवप्राण मुग्ध हो जाते थे

उस महापुरुष की श्रेष्ठ कृति आओ तुम सबको सिखलाऊ 

भारत भूमि के गौरव की झांकी तुमको में दिखलाऊं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract