वही इंसान कहलाता है
वही इंसान कहलाता है
जब कोई व्यक्ति
अपने खेतों में
मेहनत करता नजर आता है
अपनी फसल के लिए
दिन रात एक करके
मन में विश्वास भर के
संघर्ष करता नजर आता है
तब वह किसान कहलाता है
जब कोई व्यक्ति
अपने हाथों में
कलम लेकर लिखता नजर आता है
अपनी पुस्तक के लिए
खाना पीना छोड़ करके
दिल में हौसला भर के
बस लिखता ही जाता है
वह लेखक कहलाता है
जब कोई व्यक्ति
अपने मन से
पढ़ाई करता नजर आता है
आगे बढ़ने के लिए
रात दिन एक करके
मन में उम्मीद भर के
सीखने की ललक पाल लेता है
वह विद्यार्थी कहलाता है
जब कोई व्यक्ति
अपने हाथों में
बंदूक ले सरहद पे नजर आता है
हमारी रक्षा के लिए
हर मौसम एक करके
तन में जोश भर के
अपनी जान दाव पे लगाता है
वह सैनिक कहलाता है
जब कोई व्यक्ति
अपने मन में
दया भाव रखता नजर आता है
अपने परायों के लिए
किसी में भेद न करके
दिल में सहिष्णुता भर के
उससे किसी का दुख देखा नहीं जाता है
सच्चे अर्थों में,
वही इंसान कहलाता है
