STORYMIRROR

Ayush sati

Inspirational Others Children

4  

Ayush sati

Inspirational Others Children

वही इंसान कहलाता है

वही इंसान कहलाता है

1 min
377

जब कोई व्यक्ति

अपने खेतों में 

मेहनत करता नजर आता है

अपनी फसल के लिए

दिन रात एक करके 

मन में विश्वास भर के

संघर्ष करता नजर आता है

तब वह किसान कहलाता है


जब कोई व्यक्ति

अपने हाथों में

कलम लेकर लिखता नजर आता है

अपनी पुस्तक के लिए

खाना पीना छोड़ करके

दिल में हौसला भर के

बस लिखता ही जाता है

वह लेखक कहलाता है


जब कोई व्यक्ति

अपने मन से

पढ़ाई करता नजर आता है

आगे बढ़ने के लिए

रात दिन एक करके

मन में उम्मीद भर के

सीखने की ललक पाल लेता है

वह विद्यार्थी कहलाता है


जब कोई व्यक्ति

अपने हाथों में

बंदूक ले सरहद पे नजर आता है

हमारी रक्षा के लिए

हर मौसम एक करके

तन में जोश भर के

अपनी जान दाव पे लगाता है

वह सैनिक कहलाता है


जब कोई व्यक्ति

अपने मन में

दया भाव रखता नजर आता है

अपने परायों के लिए

किसी में भेद न करके

दिल में सहिष्णुता भर के

उससे किसी का दुख देखा नहीं जाता है

सच्चे अर्थों में,

वही इंसान कहलाता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational