STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Drama

3  

SNEHA NALAWADE

Drama

कविता या कहानी

कविता या कहानी

1 min
253

जब हम छोटे बच्चे थे तब काफी शैतानियाँ करते थे

कही ना कही आज भी करते हैं

आखिर दुनिया के लिए कितने भी बड़े हो जाओ

दिल तो फिर भी एक बच्चे जैसा ही है

ये नादानी नहीं मासूमियत है।


जब हम बच्चे थे तब दादी नानी से

रोज रात को सोने से पहले कविता या कहानी सुनाती थी

उसके बगैर तो जैसे निद ही नहीं आती हो

पर वो एक अलग ही मजा होता था


पर आज कल तो सब कुछ बदल गया है

हम हमारे जीवन में मोबाइल की ज्यादा जगह हो गई है

उन सारी चीजों के बारे में सुनना तो बहुत दूर की बात है

कविता या कहानी सुनने का तो सवाल नहीं आता।


यह एक कटु सत्य है

जिसे हम चाहकर भी झूठला नहीं सकते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama