STORYMIRROR

Pankaj Nabira

Romance

4  

Pankaj Nabira

Romance

कविता होली के रंग

कविता होली के रंग

1 min
164

होली रंग बरसे 

पलाश के फूलों से वसंती हुई धरा

होली के रंगों से मन मेरा है रंगा...

दहकते शोले का रंग टेसू में इसीलिए है प्रकृति ने शायद भरा....

अगन सी कोई वो रह रह कर वो

दिल में रहा उठा 

प्रीत की उमंगों ने फिर से मेरे हिय को हसीन यादों से भरा....

 

सतरंगी सपने बन कर ठंडी फुआर की तरह

उन्होंने आज फिर हौले से मेरे तन मन को है छुआ...

कोई तो बात है इन गहरे सिंदूरी से पलाश पुष्पों में...

जाने क्यों हर बार इनमें रंग प्यार का ही खिला...

हो कर पल्लवित बिखेर देते रूमानियत सी 

बेचैन कितना कर दिया...

सिंदूरी से सपनों को पलकों पर 

सजा दिया 

 

पलाश की महक और उसका रंग अनूठा सा आभास है....

फागुन के रंग मानो इससे ही तो गुलजार है 

सुरमई से सपने होंठों में मुस्कान मीठी घोल देते हैं....

सरगम सी कोई धड़कनों में ये

उडेल देते हैं

मन के तारों में गीतों की झनकार

सी छेड़ देते हैं...

हाँ रंग होली के...

पलाश की तरह

कोई अगन सी हिय में मेरे...

गहरे से सुलगा देते हैं..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance