STORYMIRROR

अहसान बिन 'दानिश'

Drama Tragedy

2  

अहसान बिन 'दानिश'

Drama Tragedy

कुत्ता और मज़दूर

कुत्ता और मज़दूर

1 min
1.0K


कुत्ता इक कोठी के दरवाज़े पे भौंका यक़बयक़

रूई की गद्दी थी जिसकी पुश्त से गरदन तलक

रास्ते की सिम्त सीना बेख़तर ताने हुए

लपका इक मज़दूर पर वह शिकारी गरदाने हुए।



जो यक़ीनन शुक्र ख़ालिक़ का अदा करता हुआ

सर झुकाए जा रहा था सिसकियाँ भरता हुआ।


पाँव नंगे फावड़ा काँधे पे यह हाले तबाह

उँगलियाँ ठिठुरी हुईं धुँधली फ़िज़ाओं पर निगाह।

जिस्म पर बेआस्ती मैला, पुराना-सा लिबास

पिंडलियों पर नीली-नीली-सी रगें चेहरा उदास।


ख़ौफ़ से भागा बेचारा ठोकरें खाता हुआ

संगदिल ज़रदार के कुत्ते से थर्राता हुआ।


क्या यह एक धब्बा नहीं हिन्दोस्ताँ की शान पर

यह मुसीबत और ख़ुदा के लाडले इन्सान पर।

क्या है इस दारुलमहन में आदमीयत का विक़ार ?

जब है इक मज़दूर से बेहतर सगे सरमायादार।


एक वो है जिनकी रातें हैं गुनाहों के लिए

एक वो है जिसपे शब आती है आहों के लिए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama