कुछ लोग जलते हैं !
कुछ लोग जलते हैं !
हमें भी लोग चाहते हैं
यह सोच कर कुछ लोग जलते हैं !
गम भुलाने अपना
हम साज बजाते हैं
इसे सुनकर कुछ लोग
अपना दिल जलाते हैं !
हमें भी लोग चाहते हैं
यह सोचकर कुछ लोग जलते हैं !
जब अकेले में चलते चलते
हम मुस्कुराते हैं
मज़में बैठे कुछ लोग
चहरे पे शिकन गिरा जाते हैं !
हमें भी लोग चाहते हैं
यह सोच कर कुछ लोग जलते हैं !
हमें पता नहीं
हम क्या कुछ करते हैं
हम क्या क्या करते
कुछ लोग पता करते रहते हैं !
हमें भी लोग चाहते हैं
यह सोचकर कुछ लोग जलते हैं !
हम ऐसे चलते हैं
मोच की मजबूरी में
यह देख के कुछ लोग लड़खड़ा के चलते हैं !
हमें भी लोग चाहते हैं
यह सोचकर कुछ लोग जलते हैं !
हम " नादान " लिखते हैं
अपने तखल्लुस को !
हषद के मरीज़ कुछ लोग
हमें नादान समझते हैं !
हमें भी कुछ लोग चाहते हैं
यह सोचकर कुछ लोग जलते हैं !
रहीम "नादान"
