STORYMIRROR

Sukanta Nayak

Drama

3  

Sukanta Nayak

Drama

कुछ हसीन पल

कुछ हसीन पल

1 min
993

कुछ वो दिन थे कुछ ये दिन है

मैं और आप साथ थे 

तो हाथो मे हाथ साथ थे

बेचेन मन कि चैन थे 

कभी पलकों की नमी आप थे।


दिन और रात थी 

एक कशिश और होती थी मदभरी बात

बीतगया ये जमाना जैसे सदियों से पुराना

तनहाइओने जकड़ लिया 

कहीं दूर छूट गया एक छोटी सी मुलाकात।


कदम तो साथ बढ़ाये थे 

फिर क्यों साथ ना चल पाए

अंधेरों में उजाले ढूंढ लिए थे 

फिर भी क्यों मंज़िल ढूंढ न पाए।



ये थी मेरी गलती या आपकी

सलाखें बेड़ी बनगई 

हर वो मुमकिन नामुमकिन हो गयी

क्या ये दुआ थी आपकी।


अतीत को डोर कर 

खुद को झिंझोड़ कर अब क्या फायदा

नासमझ में ही समझ है 

और समझ के नासमझ

अब बंधन जुड़े या टूटे

खुद को सजा देके क्या फायदा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama