ये खेल नहीं आसान
ये खेल नहीं आसान


जलने वाले जलते रहेंगे
करने वाले बिना कहे सब कर लेंगे
ये खेल नहीं आसान
बुलंद हो हौसला तो दुनिया जीत लेंगे।
यहां खेल है एक त्योहार
मिटादे हर दीवारें,
ना रहे कोई भेद भाव
है एक जुनून, जीतने का जज्बा
सबको मिलादे एक सुर में
अखंड राष्ट्र भाव।
लेके दिलों में जीत का भरोसा
हर मैदान फ़तेह करेंगे
चाहे मुश्किलें कितनी भी हो
प्रतिद्वन्दी कितना भी
अच्छा क्यों ना हो
ऊंचा करेंगे तिरंगा
और राष्ट्र ध्वज लहरायेंगे।