STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Tragedy

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Tragedy

"अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी"

"अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी"

1 min
16

हो गई है, दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी

अरविंद केजरीवाल का नाम हुआ है, दागदारी

प्रवर्तन निदेशालय ने की कुछ ऐसी किलकारी

3 बार मुख्यमंत्री को पहुंचाया, जेल चारदीवारी


ईडी ने समन भेजे थे, उन्हें दस बार, बारी-बारी

अरविंद ने जवाब नही दिया था, एक भी बारी

इस राजनीति ने दी है, उन्हें कुछ ऐसी, बीमारी

भ्रष्टाचार मिटानेवाले, खुद ही हो गये, भ्रष्टाचारी


विपक्ष कहता, हो रही, लोकतंत्र की हत्या भारी

देश मे पद पर रहते हुए, पहली हुई है, गिरफ्तारी

शायद कुछ न कुछ सच होगा, इसमें हाहाकारी

जहां पर धुंआ होता है, वही पर लगती है, चिंगारी


अरविंद को भारी पड़ गई, नीति वो आबकारी

जिसने पहुंचा दिए है, उनके सहित मंत्री चारी

अब तो न्यायालय की चलेगी, न्याय तलवारी

निर्दोष होते, क्यों न छूटते उनके मंत्री, विकारी


केजरीवाल का यह बयान हुआ, अब जारी

जेल से सरकार चलाने की वो करेंगे, तैयारी

न्यायालय करेगा दूध का दूध पानी का पानी

यह तो तय है, भारत का कानून है, तलवारी


जिस-जिसने की भारत की धरा से गद्दारी

उसको देर से सही सजा जरूर मिली, न्यारी

इस धरती का कुछ ऐसा है, असर चमत्कारी

मिटाया उसका, रुतबा जो थे, लोग भ्रष्टाचारी


भ्रष्टाचारियों पर हिंद का कानून रहेगा, भारी

देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की करो, तैयारी

लोकतंत्र महापर्व में, समझो वोट शक्ति भारी

सही नेता चुने, बनाओ हिंद धरा, स्वर्ग से प्यारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama