STORYMIRROR

Sonam Kewat

Action Inspirational

4  

Sonam Kewat

Action Inspirational

कर जाओ या मर जाओं

कर जाओ या मर जाओं

1 min
286

उस कछुए की तरह क्यों बनना चाहते हो 

जो अपने अंदर छिपकर दुनिया से डरता है 

तुम वो कछुआ क्यों नहीं बनते जो समंदर को

चीरकर एक से दूसरे छोर तक पहुँच जाता हैं


तुम उन परिंदों की तरह क्यों करना चाहते हो 

जो कुछ दूर जाकर वापस घोसले तक आ जाए 

उड़ान भरो तो उस बाज की तरह भरना

जो एक शिकार के बिना कभी वापस न आए


तुम उस इंसान की तरह क्यों बनना चाहते हो 

जो सोते-सोते अपना जीवन गवा देता है 

बनना है तो क्यों न उस इंसान की तरह बनो 

जो अपने सपनों में भी जागता रहता हैं 


और अगर बनना चाहते हो तो उनकी तरह बनो 

जिनकी इस दुनिया में मिसाल दी जाए 

कम से कम उनकी तरह बिलकुल भी नहीं 

जिन लोगों को जहन से निकाल दिया जाए


क्योंकि छोटे-मोटे दौड़ से हासिल तो कुछ नहीं होगा 

अगर दौड़ लगाना है तो जिंदगी की लगाओ 

जहाँ एक बाजी लगाकर सिकंदर बन जाओ

या तो कुछ कर जाओ या तो करते-करते मर जाओ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action