Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Gaurav Hindustani

Action

5.0  

Gaurav Hindustani

Action

माँ और पिता की

माँ और पिता की

1 min
260


माँ और पिता की,

मैं लाठी बनूँगी मैया और पिता की 

भैया की कलाई पर,

मैं राखी बनूँगी।


छंट जायेगा अँधेरा,

धीरे-धीरे से 

हौले- हौले से

हर गम को जो जला दे,

वो ज्योति बनूँगी।


न गीत – न ग़ज़ल मैं,

न वानी बनूँगी

न फूल ख़ुशबुओं के,

न पुर्वा सुहानी बनूँगी।

रहती है जो हर पल,

कान्हा के अधर पर,

गाती-मुस्कुराती वो बंशी बनूँगी।


न भावुक – न कोमल,

फुलवारी बनूँगी

न निर्बल –न अबला,

मैं नारी बनूँगी।


रहती थी जिसके

हाथों में ढाल और तलवार

वीरांगना झाँसी की

रानी बनूँगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action