STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Action

3  

Shyam Kunvar Bharti

Action

सुधर के दिखाओ

सुधर के दिखाओ

1 min
250

घर मेरा जलाने चले, घर अपना बचा के दिखाओ

खा के मार ना भूले सीर अपना बचाके दिखाओ

बेकसूर मासूमो खून बहाने से क्या फायदा

मर्द बनके सामने आओ बच के दिखाओ।

छुप छुप करते वार क्यो कायरो कि तरह

एक बार वार मेरा सह के गर तुम दिखाओ

ड्राइवर मजदूरो ब्यापरियो ज़ोर ना आजमाना

जरा इस्लामाबाद बुलचिस्तान बचा के दिखाओ।

 

आ रहा अमनो चैन अब हमारे भारत देश मे

दिल ना जला आवाम आपनी पाल के दिखाओ

हमसे जो छिना छल से अब बचा ना पाएगा

लेके रहेंगे पीओके हिम्मत है बचा के दिखाओ।

हम क्या मारेंगे तुझे तेरे ही मार डालेंगे

खिलाफत सैलाब तू रोक के दिखाओ

हुआ जो हाल ओसामा बगदादी याद रखना

होगा बुरा हाल तेरे आकाओं बचाके दिखाओ।

प्रेम शांति मन चैन के दूत हम तुम्हें आता नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action