STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Action Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Action Inspirational

कोविड का मिटा नहीं है प्रभाव

कोविड का मिटा नहीं है प्रभाव

1 min
332

चाहे हो कोई भी मजबूरी,

बनाए रखें दो गज की दूरी।


अभी कोविड का न मिटा है प्रभाव,

हमें नहीं बदलना है अपना स्वभाव।

सावधानियों का तो होते ही अभाव,

यह दिखा सकता है अपना प्रभाव। 

संक्रमण से अपना बचाव है जरूरी,

चाहे हो कोई भी मजबूरी,

बनाए रखें दो गज की दूरी।


सावधानी रखना बना लें अपना स्वभाव,

अपने मन में रखना नहीं है कोई तनाव।

आज नहीं पुराने समय से कहते हैं लोग

असावधानी तनाव देंगे हमको बहुत रोग।

सावधानी और तन्मयता रखनी है पूरी,

चाहे हो कोई भी मजबूरी,

बनाए रखें दो गज की दूरी।


हम खुद भी रहें बच के सबको बचाएं,

रहकर जागरूक जागरूकता फैलाएं।

जो सिखाना चाहते उसे करके दिखाएं,

सीख वाणी से आचरण से हम सिखाएं।

सीख आचरण से ही दी सकती है पूरी,

चाहे हो कोई भी मजबूरी,

बनाए रखें दो गज की दूरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action