STORYMIRROR

Priya Gupta

Tragedy

4  

Priya Gupta

Tragedy

"कोरोना"-

"कोरोना"-

1 min
26

आयी ये बीमारी अजीब है,

न पास आने देता है

न दूर जाने देता है

घर में रहने को कहता है

दूरी बनायें रखने को कहता है

नाम अपना "कोरोना" बतलाता है।


कोरोना ने मचाई तबाही है,

कर रही दुनिया त्राहि -त्राहि,

फ़ैली है वैश्विक महामारी

साफ-सफाई जिम्मेदारी हमारी है।


डरना नहीं, हराना है

कोरोना को दुर भागना है,

नमस्ते है संस्कृति हमारी 

कह रही ये दुनिय सारी।


आयी ये बीमारी गज़ब है ,

सीखा दिया इसने समझदारी बहुत हैं 

कोरोना ज़हर है पर कुछ सिखा रहा है 

कौन जरूरी क्या गैर जरूरी बता रहा है।


कोरोना को दूर भगाना है

बाहर जाना, नहीं समझदारी 

सोशल डिस्टेंसिंग, जिम्मेदारी हमारी है,

डाक्टर नर्सों का करो सम्मान 

यही बचाते मरीजों की जान।


आया बीमारी ये तो अहसास हुआ विश्व को,

मोह, माया, पैसा और झूठी शान,

नहीं बचा सकती किसी भी इन्सान की जान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy