STORYMIRROR

Priya Gupta

Romance

4  

Priya Gupta

Romance

दीया और बाती

दीया और बाती

1 min
254

आंधी तूफानों में भी जलना,

बन कर मेरे जीवन साथी।

एक दूजे बिन सदा अधूरे,

तुम दीया और मैं हूं बाती।।


नहीं घबराना मुश्किलों से,

 सीखो उनसे तुम लड़ना।

ताल ठोक के कठिनाई से,

सीखो हमेशा ही भिड़ना।।

बाधाएं जीवन की डगर पर,

ये तो सदा है आती जाती।

आंधी तूफानों....


चले हवाएं जब संघर्षों की,

   फिर भी तुम मिलजुल रहना।

छाए घटाएं सुख दु:ख की,

  हंसते हंसते पड़ जाता है रोना।।

आंसुओं की अविरल धारा,

जीवन की हैं रीत निभाती।

आंधी तूफानों....


जीवन की कंटक भरी राहें,

तुम निडर हो कर ही चलना।

कभी सफलता नहीं मिले तो,

हताषा से हाथ नहीं मलना।।

हार हमेशां ही हमें जीवन में,

संघर्ष करना हैं सिखलाती।

आंधी तूफानों....


ओला पाला है पड़ता रहता,

हंसते हंसते तुम सदा सहना।

मुरझाए हुए पल्लव पुष्पों में,

कोई नहीं चाहता है रहना।।


खिले खिले सुगंधित पुष्पों की,

"प्रिया"बगिया सुंदर कहलाती।

आंधी तूफानों में भी जलना,

बन कर मेरे जीवन साथी।


एक दूजे बिन सदा अधूरे,

तुम दीया और मैं हूं बाती।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance