STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance

4  

Sonam Kewat

Romance

कल नया साल होगा

कल नया साल होगा

1 min
157

दिनभर मुस्कुराती रहतीं हूँ

दुनिया देखे तो छुपाती रहती हूं 

तेरी यादें बड़ी ही शरारती सी है 

मैं आईने में देख इतराती रहती हूं 


तेरे साथ में कहीं जाना अच्छा लगता है 

तू देखे तो शरमाना अच्छा लगता है 

तो पूछे तो मैं मना करती हूं लेकिन

तुझसे मिलने का बहाना अच्छा लगता है 


बहुत सारी बातें करनी है तुमसे 

दिल का सारा हाल बताना है 

शायद तुम्हें खबर नहीं है कि 

हमें देख जलता सारा जमाना है 


हमारी सारी ख्वाहिशें पूरी होगी 

खुदा ने हमारा एक मत बनाया है 

अब खुद को तुम्हें सौंप देंगे क्योंकि

मुझे तुम्हारा अमानत बनाया है


अरसो बाद कल हम फिर मिलेंगे 

फिर जाने क्या और कैसा हाल होगा 

इस बार साल अच्छा नहीं बीता था पर 

कल ही मेरा एक नया साल होगा!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance