STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Classics Fantasy

4  

chandraprabha kumar

Classics Fantasy

किशोरी जिसे पीछे छोड़ा

किशोरी जिसे पीछे छोड़ा

1 min
305

अमेरिकी चित्रकार ईस्टमैन जॉनसन की पेंटिंग

स्मिथसोनियम अमेरिकन आर्ट म्यूज़ियम में है,

लड़की जिसे प्यार किया पर पीछे छोड़ दिया, 

प्रचण्ड तेज चलती हवाओं से अकेले जूझने।

वायु की सॉंय - सॉंय से दिशाएँ गूँज रही थीं,

यह मौसम घर से बाहर निकलने का नहीं था। 


लड़की उग्र हवा में अपना सामान लिये

सुरक्षित जगह की खोज में खड़ी है, 

उसके खुले भूरे बाल हवा में लहरा रहे

फ्रॉक पर डाला है काला भूरा गाउन। 


चटक नारंगी फ्रॉक पर चमकीला गाउन भी

तेज हवा की दिशा में ही उड़ा जा रहा ,

वह हाथों में पकड़े हुए है दो किताबों को

साथ ही सँभाले हुए है अपने हैट को। 


पैरों में मौजे और जूते पहने हुए है

लगता है कि कहीं जाने को तैयार थी,

इस तूफ़ानी मौसम में भी घर से निकल

 खुले में अकेले ही आन खड़ी थी। 


लगता है किसी की प्रतीक्षा कर रही थी

पर ले जाने वाला साथी आया ही नहीं,

अब समझ में नहीं आ रहा क्या करे कैसे 

तेज हवा के झोंकों से बच सुरक्षित हो। 


दूर आसमान में बादल घुमड़ रहे हैं

पैरों के नीचे कच्ची धरती है सुनसान,

कहीं कोई आश्रय दिखाई नहीं देता

सब ओर निर्जन प्रॉंतर है फैला हुआ।  


लड़की के चेहरे का भोलापन दर्शनीय है,

चिन्ता चेहरे पर दिखाई नहीं देती,

लगता है अभी भी असीम विश्वास से भरी है

 और अपने सुनहरी सपनों को संजोय है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics