किसे पता था
किसे पता था
किसे पता था जिंदगी बदल जाएगी
तुम्हारे आने से हलचल मच जाएगी
सीखना है दिल के दरवाज़े पे दस्तक देना
सामने आकर हमारी आँखो मे खोना
किसे पता था तुम इतने करीब आओगे
कि सबके दिल का सितारा बन जाओगे
हुनर तुम्हारा ये हमे भी तो दिखलाओ
हमेशा मुस्कुराना हमे भी तो सिखलाओ
किसे पता था खुशी ऐसे दस्तक देगी
तुम्हारे आने से जिंदगी खुशहाल होगी
हमेशा रहना यूं ही तुम ओ दिलदार
नहीं चाहते खोना ये तुम्हारा प्यार