STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

किसान

किसान

1 min
230

हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं ।

भरी थकन में सोते फिर भी — उठते बड़े सवेरे हैं ।।


धरती की सेवा करते हैं

कभी न मेहनत से डरते हैं

लू हो चाहे ठण्ड सयानी

 चाहे झर-झर बरसे पानी  

ये तो मौसम हैं हमने  तूफ़ानों के मुँह फेरे हैं । 

हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं ।।


खेत लगे हैं अपने घर से

हमको गरज नहीं दफ़्तर से

दूर शहर से रहने वाले

सीधे-सादे, भोले-भाले  रखवाले अपने खेतों के

जिनमें बीज बिखेरे हैं ।

हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं ।।


हाथों में लेकर हल-हँसिया

गाते नई फ़सल के रसिया

धरती को साड़ी पहनाते

दूर-दूर तक भूख मिटाते


मुट्ठी पर दानों को रखकर कहते हैं बहुतेरे हैं

हम धरती के बेटे बड़े कमेरे हैं ।।


भरी थकन में सोते फिर भी उठते बड़े सवेरे हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract