STORYMIRROR

Hemant Latta

Drama Action Inspirational

4.5  

Hemant Latta

Drama Action Inspirational

किरदार

किरदार

1 min
226


कहानी में जिनके,

खुद का किरदार नहीं ,

मेरे किरदार को,

किरदार निभाना सीखा रहे है!

जिसके पास न वजूद है,

न ही शख्सियत खुद की,

कुछ बड़े लोग,

मुझे छोटा दिखा रहे है!!


जान लेते मुझको थोड़ा,

तुम्हें यूँ कहने का मौका न मिलता,

न गिला मिलता,

न शिकवा मिलता,

किसी तरह का धोखा न मिलता!


साथ देना सीखा नहीं तुमने,

जो सीखा है , वही तो दिखा रहे हो!

खुद भूलकर अपनी औकात,

हमें औकात सीखा रहे हो!!


पागल सी है ये दुनिया सारी,

क्यों इनके मोहरे बनना है?

अब काम पर लग जा "हेमंत"!

खुद का नाम भी तो करना है!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama