STORYMIRROR

मनीष शर्मा "मनु"

Inspirational

4  

मनीष शर्मा "मनु"

Inspirational

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
38

वो माँ तो नही पर माँ सी है ,वो मेरे लिए खुदा सी है 

मगर आज उसके चेहरे पर ,छायी फिर से उदासी है


वो मेरे सामने तो रोती नही ,छुप कर आँसू बहाती है 

मुझे लगता है मेरी तरह ही ,उसे माँ की याद आती है


अक्सर वो अपने आँसूओ को ,मेरे सामने पी जाती है

मगर उसकी सुजी हुई आँखें ,मुझसे सब कह जाती है


हर साल रक्षा बंधन आने पर ,वो मुझे राखी बाँधती है

सिर्फ स्वयं की रक्षा का वचन ,वो मुझसे भी माँगती है


वो इस तरह रक्षासुत्र बाँधकर ,मेरी उम्र लम्बी करती है

और अपने दोनो हाथ से मुझे ,अनगिनत दुआएं देती है


वो माँ की तरह सुंदर तो नही ,मगर सुंदरता की मूरत है

वो मेरी बडी बहिन है "मनु" ,मेरी माँ की उसमे सूरत है 




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational