STORYMIRROR

मनीष शर्मा "मनु"

Others

3  

मनीष शर्मा "मनु"

Others

गुलाबी शहर

गुलाबी शहर

1 min
12K

तुम्हारा प्यार पाने को गुलाबी शहर से आया हूँ

तुम्हारे दिल में बसने को गुलाबी शहर से आया हूँ  

यूं तो है तुम्हारा शहर भी मेरे भारत का ही हिस्सा

तुम्हारे शहर के लिए फिर भी तिरंगा ले के आया हूँ


मिलेगी प्यार की सौगात इस शहर के लोगो से

यही बस सोचकर मैं भी तुम्हारे शहर में आया हूँ  

यूं तो मैं बहुत घूमा हूँ मेरे भारत की गलियों में

तुम्हारे शहर की गलियों में फिर से घूमने आया हूँ


गुलाबी नोट की ख़ातिर गुलाबी शहर से आया हूँ  

तुम्हारे शहर में बिखेरने के लिए गुलाबी रंग लाया हूँ  

यूं तो है सजी महफिल भी मनु गुलाबी कवियों से

तुम्हें यह कविता सुनाने को गुलाबी शहर से आया हूँ



Rate this content
Log in