गुलाबी शहर
गुलाबी शहर
तुम्हारा प्यार पाने को गुलाबी शहर से आया हूँ
तुम्हारे दिल में बसने को गुलाबी शहर से आया हूँ
यूं तो है तुम्हारा शहर भी मेरे भारत का ही हिस्सा
तुम्हारे शहर के लिए फिर भी तिरंगा ले के आया हूँ
मिलेगी प्यार की सौगात इस शहर के लोगो से
यही बस सोचकर मैं भी तुम्हारे शहर में आया हूँ
यूं तो मैं बहुत घूमा हूँ मेरे भारत की गलियों में
तुम्हारे शहर की गलियों में फिर से घूमने आया हूँ
गुलाबी नोट की ख़ातिर गुलाबी शहर से आया हूँ
तुम्हारे शहर में बिखेरने के लिए गुलाबी रंग लाया हूँ
यूं तो है सजी महफिल भी मनु गुलाबी कवियों से
तुम्हें यह कविता सुनाने को गुलाबी शहर से आया हूँ
