STORYMIRROR

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Crime

4  

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Crime

कील

कील

1 min
405

कील का आविष्कार

कब, कैसे, किस लिए हुआ होगा ?

कील का काम जोड़ना है, 

जो बिखरे हैं 

उन्हें एकत्रित करके 

एक सुंदर व मजबूत नवीन निर्माण करना है।


कील एक अच्छी सोच का आविष्कार है

परंतु लोगों ने इससे लहूलुहान करने वाले

कृत्य करने शुरू कर दिये हैं।


कील की सहायता से सीढ़ी बनाई जाती है

और सीढ़ी से ऊंचाइयां छूईं जाती हैं 

लेकिन लोग अब कीलों को रास्ते में बोने लगे हैं 

बढ़ते कदमों को रोक ही नहीं रहे 

उन्हें लहूलुहान भी कर रहे हैं।

कील आदमी के विकास के लिए है 

न कि विनाश के लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime