ख्वाबों का सहारा
ख्वाबों का सहारा
मुझे तो ख्वाबों की दुनिया अच्छी लगती है
क्यूँ कि मैंने सुना है
जो लोग हकीकत में नहीं मिलते
वो ख्वाबों का सहारा लेकर
जिंदगी को जीना सीख जाते है
हाँ, यह सच है
जिस्मानी सम्बन्ध तो इंसान
किसी और के साथ बना सकता है
लेकिन दिल तो किसी एक के साथ ही लगाया जाता है
अब जब दिल तुम्हारे साथ लग ही चुका है
तो तुम्हारी मौजूदगी हर जगह पर तो होगी ही
फिर तुम हकीकत में हो या ना हो।

