मुबारक हो
मुबारक हो
हाँ, सुना मैंने
तुम आगे बढ़ने के लिए कितने उतावले थे
तुमने तो मुझे यह बताना भी जरूरी नहीं समझा
कि तुम शादी कर रहे हो
पर तुम्हारा अकाउंट प्राइवेट कर लेना
दोस्तों से बात - चीत कम कर देना
फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करना
नंबर ब्लॉक में रखना
और - तो - और
शॉपिंग के समय जब हम मिले
तो नज़रअंदाज़ कर देना
तुम्हें क्या लगता है
इन सब बातों से किसी को कुछ पता ना लगेगा
खैर! मुबारक हो तुमको
तुम्हारे प्यार वाली शादी।
